टिहरी में चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता संपन्न, फ्रांस के थियो डी बिक ने जीता प्रथम पुरस्कार
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून और जिला प्रशासन टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 22 दिसंबर 2024 तक चली, जिसमें टेक-ऑफ प्वाइंट प्रतापनगर और कुठ्ठा, जबकि लैंडिंग प्वाइंट कोटी कॉलोनी निर्धारित किया गया था।
समापन समारोह में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम पुरस्कार फ्रांस के थियो डी बिक ने जीता और उन्हें 5 लाख रुपये प्रदान किए गए। द्वितीय स्थान पर फ्रांस के ह्यूगो लामी को 3 लाख रुपये का पुरस्कार मिला, जबकि तृतीय पुरस्कार स्विट्जरलैंड के पाब्लो को 2 लाख रुपये प्रदान किया गया।
समारोह में जिलाधिकारी के साथ प्रज्ञा दीक्षित, कर्नल अश्विनी पुंडीर (एसीओ साहसिक पर्यटन), जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी, पवन शाह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।