Ad Image

उत्कृष्ट शौचालय धारकों का किया सम्मान

उत्कृष्ट शौचालय धारकों का किया सम्मान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 10 दिसम्बर। नई टिहरी में मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम ‘‘हमारा शौचालय, हमारा सम्मान‘‘ के तहत उत्कृष्ट सार्वजनिक और व्यक्तिगत शौचालय धारकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुरस्कार वितरण करते हुए स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया और लोगों को स्वच्छ शौचालय उपयोग के प्रति प्रेरित किया।

जिला परियोजना प्रबंधक इकाई, स्वजल परियोजना टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक विश्व शौचालय दिवस से मानवाधिकार दिवस तक यह अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य सुरक्षित और स्वच्छ शौचालयों के उपयोग को बढ़ावा देना और शौचालय निर्माण के प्रति जागरूकता फैलाना था।

अभियान के तहत जनपद स्तर पर तीन उत्कृष्ट सार्वजनिक शौचालयों—ताछला (नरेंद्रनगर), तुणगी (देवप्रयाग), और सोनधार (जाखणीधार)—को चुना गया। विकासखंड स्तर पर सात शौचालयों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें पाली (भिलंगना), नवागर (चंबा), बुराडी (जौनपुर), कोटी (डागर), सिरवाड़ी (कीर्तिनगर), थान (नरेंद्रनगर), और ल्वारखा (प्रतापनगर) शामिल हैं।

इसके अलावा, जनपद स्तर पर स्वयं निर्मित चार उत्कृष्ट पारिवारिक शौचालय धारकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन पुरस्कार विजेताओं में चंबा के गुल्डी से मनवर सिंह सजवाण, सौंड से मनमोहन, देवरी मल्ली से कला देवी सुयाल, और भान (नरेंद्रनगर) से सुनील सिंह शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीपीआरओ एम.एम. खान, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम ने स्वच्छता को लेकर सामूहिक प्रयासों की महत्ता को रेखांकित किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories