टिहरी जलाशय में राष्ट्रीय स्तर की कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता का आगाज कल से

प्रतियोगिता में दिखेगा खिलाड़ियों का जज़्बा और दमखम: टिहरी का नाम होगा रोशन
टिहरी गढ़वाल 9 दिसम्बर 2024। टिहरी बाँध जलाशय, कोटी कॉलोनी, टिहरी, आगामी 10 से 13 दिसंबर 2024 के बीच एक विशेष खेल आयोजन का गवाह बनेगा। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 35वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर पुरुष एवं महिला चैम्पियनशिप और 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड-2025 के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को उत्तराखंड और टीएचडीसी के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है। यह आयोजन तीसरी बार टिहरी जलाशय में हो रहा है, जिससे टिहरी क्षेत्र न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में भी अपनी पहचान बना रहा है। इन खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों को देश-विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, यह आयोजन युवाओं, विशेष रूप से उत्तराखंड के युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इस आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है। आयोजन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने और इस आयोजन को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने के लिए प्रेस और मीडिया से भी सहयोग का अनुरोध किया गया है। आयोजन समिति ने स्थानीय एवं राष्ट्रीय समाचार पत्रों और चैनलों से इस आयोजन को विशेष स्थान देने की अपील की है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य समन्वयक और अपर महाप्रबंधक दुर्गा प्रसाद पात्रो ने सभी को इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए इसे खेल जगत के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।