कालागढ़ में सिंचाई विभाग के रिक्त 71 आवास सहित 15 अन्य अवैध रिक्त आवासों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न

कालागढ़ में सिंचाई विभाग के रिक्त 71 आवास सहित 15 अन्य अवैध रिक्त आवासों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न
Please click to share News

पौड़ी । राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा दिए गए निर्णय के क्रम में जिला प्रशासन के नेतृत्व में आज 24 दिसम्बर 2024 को रामनगर मोटर मार्ग के उत्तर दिशा में नई कालोनी में सिंचाई विभाग के 71 रिक्त आवास एवं 15 अन्य अवैध आवास जो रिक्त पाये गये सहित कुल 86 आवासो को ध्वस्त कर लगभग 2.1 हैक्टेयर भूमि वन विभाग उत्तराखण्ड को सौपी गयी।

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों के क्रम में कालागढ़ के उत्तर दिशा में खड़े सिंचाई विभाग के वर्ष 2018 में अपूर्ण रूप से ध्वस्त किए भवनों को पूर्ण रूप से ध्वस्तीकरण किए जाने के लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई शिविर प्रबंध खंड कालागढ़ द्वारा किए गए अनुरोध पर आज मंगलवार को कल 86 भवनों को ध्वस्त किया गया है। ध्वस्तीकरण को कार्यवाही से लगभग 2.1 हैक्टेयर भूमि रिक्त हुई।

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में जिलाधिकारी द्वारा नामित सात मजिस्ट्रेट नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, उप- जिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, उप- जिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्या, तहसीलदार लैंसडौन दीक्षिका जोशी, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार चंद्रशेखर शर्मा, तहसीलदार कोटद्वार साक्षी उपाध्याय, नायब तहसीलदार कोटद्वार सरदार सिंह चौहान सहित उप प्रभागीय वनाधिकारी विंदरपाल, एसओ थाना कालागढ़ संजीव ममगांई, सहायक अभियंता सिंचाई शिविर प्रबंध खण्ड कालागढ़ विजय कुमार सहित पुलीस व प्रशासन के कार्मिक उपस्थिति थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories