आगामी 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मशाल (टॉर्च) 22 से 25 जनवरी तक पौड़ी के इन स्थलों से गुजरेगी

आगामी 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मशाल (टॉर्च) 22 से 25 जनवरी तक पौड़ी के इन स्थलों से गुजरेगी
Please click to share News

पौड़ी। आगामी 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मशाल (टॉर्च) अब उत्तराखण्ड के कोने-कोने में घूम घूमकर रोशनी फैलाने के लिए तैयार है। आगामी गुरुवार यानी 26 दिसंबर से मशाल रैली की शुरुआत हल्द्वानी से होने जा रहा है। इसके बाद सभी 13 जिलों के 99 स्थानों पर यह मशाल घूम घूमकर राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएगी।

मशाल रैली के लिए 35 दिन का रूट प्लान तैयार किया गया है। यह मशाल रैली 26 दिसंबर से 27 जनवरी के बीच 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी। मशाल रैली की समाप्ति के अगले दिन यानी 28 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ होगा। मशाल रैली के रूट प्लान में सभी 13 जिलों को कवर किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा 14-14 स्थान अल्मोड़ा व पौड़ी जिलों में चयनित किए गए हैं। कार्यक्रम के अनुसार मशाल रैली प्रत्येक जिले में दो से तीन दिन तक ही घूमेगी।
मशाल रैली के तय रूट के अनुसार पौड़ी जिले में (22 से 24 जनवरी 2025) पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडौन, रिखणीखाल, बीरोंखाल, धुमाकोट, थलीसैंण, पाबौ, पौड़ी, कल्जीखाल, सतपुली, गुमखाल, यमकेेश्वर, लक्ष्मणझूला स्थलों से गुजरेगी।

राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमित सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मशाल रैली का शुभारंभ हल्द्वानी से किया जा रहा है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। मशाल रैली पूरे उत्तराखण्ड मेें घूमेगी। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार केे लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories