नरेन्द्रनगर के ग्राम बडेडा का पुनः पुनर्गठन/ परिसीमन किये जाने हेतु समय-सारणी सूचना जारी
टिहरी गढ़वाल 9 दिसम्बर। उत्तराखण्ड शासन के निर्देशन में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड नरेन्द्रनगर के ग्राम बडेडा का पुनः पुनर्गठन/ परिसीमन किये जाने हेतु समय-सारणी सूचना जारी गई है।
समय सारणी के अनुसार ग्राम पंचायत एवं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के पुनर्गठन/परिसीमन-2024 के तहत 10 दिसम्बर, 2024 को पुनर्गठन प्रस्ताव प्राप्त किये जायेंगे। 11 दिसम्बर को प्रस्तावित पुनर्गठन प्रस्ताव का परीक्षण एवं सूची तैयार करना, 12 दिसम्बर को पुनर्गठन प्रस्ताव का अनन्तिम प्रकाशन, 13 दिसम्बर को पुनर्गठन प्रस्ताव पर आपत्ति आमंत्रित करना, 16 दिसम्बर को आपत्ति का निस्तारण तथा अन्तिम प्रस्ताव का प्रकाशन एवं निदेशालय को भेजने की कार्यवाही की जायेगी। 17 से 18 दिसम्बर तक नवगठित एवं उससे प्रभावित अन्य ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन प्रस्ताव तैयार करना, 19 दिसम्बर को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की सूची का अनन्तिम प्रकाशन, 20 दिसम्बर को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र प्रस्ताव पर आपत्ति आंमत्रित करना, 21 दिसम्बर को आपत्ति का निस्तारण, 23 दिसम्बर को परिसीमन प्रस्ताव का अन्तिम प्रकाशन तथा 24 दिसम्बर, 2024 को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की सूची निदेशालय को उपलब्ध कराई जायेगी।
क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के पुनर्गठन/परिसीमन-2024 के तहत 26 दिसम्बर, 2024 को क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के पुर्नपरिसीमन हेतु प्रस्ताव की तैयारी, 27 दिसम्बर को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की सूची का अनन्तिम प्रकाशन, 28 दिसम्बर को प्रस्ताव पर आपत्ति आमन्त्रित करना, 30 दिसम्बर को आपति का निस्तारण तथा 31 दिसम्बर, 2024 को अन्तिम प्रकाशन एवं क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की सूची निदेशालय में उपलब्ध कराई जायेगी।
ग्राम पंचायत पुनर्गठन/परिसीमन एवं क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की पुन परिसीमन की सम्पूर्ण कार्यवाही वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर की जायेगी। ग्राम पंचायत पुनर्गठन/परिसीमन एवं क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का पुनः परिसीमन प्रस्ताव से संबंधित आपत्ति जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय एंव खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्रनगर कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकेगी।