15 पेटी अंग्रेजी शराब सोलमेट ब्लैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

15 पेटी अंग्रेजी शराब सोलमेट ब्लैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। पुलिस ने आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के मद्देनजर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेश और क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

दिनांक 7 जनवरी 2025 को रेलवे रोड ढालवाला पर एक संदिग्ध हुंडई वरना (नंबर DL4CAJ-3490) कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट और बूट स्पेस में अंग्रेजी शराब की पेटियां पाई गईं। कुल 15 पेटी सोलमेट ब्लैक स्पेशल व्हिस्की शराब (192 हाफ और 336 पव्वे) बरामद की गई।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संजय पुत्र स्वर्गीय हरकेश, निवासी गुमानीवाला, श्यामपुर, कोतवाली ऋषिकेश, उम्र 44 वर्ष के रूप में हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह शराब आगामी नगर निकाय चुनाव में उपयोग के लिए ले जाई जा रही थी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस बरामदगी की अनुमानित कीमत ₹1,00,000 है।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम में आशीष शर्मा (चौकी प्रभारी ढालवाला), हे0कां0 संदीप और कां0 पंकज तोमर शामिल रहे। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories