अपर सचिव पर्यटन ने गुरुवार को टिहरी जिले में प्रस्तावित एडीबी प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल, 09 जनवरी 2025। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रोहला ने गुरुवार को टिहरी जिले में प्रस्तावित एडीबी प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
डीटीडीओ एस.एस. राणा ने बताया कि इस दौरान अपर सचिव पर्यटन द्वारा मदननेगी, साँदना, कँगशाली और जलवाल गांव तल्ला-मल्ला का दौरा कर मदननेगी रोपवे, स्पाइस गार्डन, हर्बल गार्डन और जलवाल गांव में चल रहे कार्यों की उपयोगिता और योजनाओं का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कठित, मनीष नेगी, अर्जुन सकलानी, आशीष शर्मा, बीडीओ प्रतापनगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यों पर विचार-विमर्श किया और उनके क्रियान्वयन के लिए सुझाव दिए।
अपर सचिव ने सभी परियोजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मदननेगी रोपवे कनेक्टिविटी में सुधार करेगा, जबकि स्पाइस गार्डन और हर्बल गार्डन स्थानीय किसानों और उद्यमियों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी साबित होंगे।
स्थानीय निवासियों ने इन परियोजनाओं को लेकर उत्साह व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी। ये योजनाएं न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को नई दिशा देंगी।