ब्रेकिंग न्यूज़: चम्बा क्षेत्र में गुमशुदा युवक का शव खाई से बरामद
टिहरी गढ़वाल। दिनांक 03 जनवरी 2025 को थाना चम्बा में श्री मदन सिंह तोमर ने अपने 28 वर्षीय बेटे मनीष तोमर (निवासी ग्राम सुदाडा, पट्टी मनियर, थाना चम्बा) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मनीष तोमर की स्कूटी आज दोपहर चम्बा से आगे मसूरी रोड पर आराकोट के पास खाई में दिखाई दी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना चम्बा की पुलिस टीम और एसडीआरएफ कोटि कालोनी ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद गुमशुदा युवक का शव खाई से बरामद किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने शव को सुरक्षित निकालकर पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह दुर्घटना थी या किसी अन्य कारण से युवक खाई में गिरा।
युवक की मौत की खबर से परिवार और गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग भी इस घटना से दुखी हैं और प्रशासन से जांच में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार है।