38वें राष्ट्रीय खेलों का बिगुल: प्रचार वैन और मशाल रैली से जगेगी खेल भावना
टिहरी गढ़वाल 9 जनवरी 2025 । 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि 12 से 14 जनवरी, 2025 तक प्रचार वैन जनपद के विभिन्न विकास खंडों में भ्रमण करेंगी, जबकि 15 से 17 जनवरी तक मशाल रैली आयोजित होगी।
प्रचार वैन के माध्यम से खेलों की जानकारी दी जाएगी और जनता को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन वैन में राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर ‘मौली’ भी शामिल रहेगा। पहली वैन कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर और उत्तरकाशी क्षेत्रों में प्रचार करेगी। दूसरी वैन जाखणीधार, प्रतापनगर, थौलधार और उत्तरकाशी में जाएगी। तीसरी वैन घनसाली, नई टिहरी, चंबा, जौनपुर और उत्तरकाशी में प्रचार कार्य करेगी।
मशाल रैली का रूट घनसाली, टिहरी, चंबा, नरेंद्रनगर, थौलधार होते हुए उत्तरकाशी तक रहेगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और राष्ट्रीय खेलों में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है।