कुलदीप पंवार के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार: विधायक विक्रम सिंह नेगी ने संभाला मोर्चा

कुलदीप पंवार के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार: विधायक विक्रम सिंह नेगी ने संभाला मोर्चा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पंवार के पक्ष में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान जोरों पर है। आज आईटीआई परिसर, आईटीआई कॉलोनी और पीजी कॉलेज सहित कई स्थानों पर प्रचार किया गया।

प्रचार अभियान का नेतृत्व प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया। उनके साथ जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत, प्रदेश महामंत्री दर्शनी रावत समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मतदाताओं से अपील की कि वे कांग्रेस के युवा और दूरदर्शी प्रत्याशी कुलदीप पंवार को समर्थन दें। कुलदीप पंवार ने 23 जनवरी को “हाथ के निशान” पर मतदान कर विजयी बनाने की अपील की और 21 सूत्रीय विकास एजेंडे का वितरण किया।

उन्होंने कहा, “मैं टिहरी को पर्यटन के क्षेत्र में देश के फलक पर लाने के लिए निष्ठापूर्वक काम करूंगा।”


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories