नई टिहरी में मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया

नई टिहरी में मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 जनवरी 2025। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नगर पालिका परिषद हॉल, नई टिहरी में मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम ने पूर्ण सहभागिता की।

डीएम मयूर दीक्षित

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी मतदान कर्मियों को गंभीरता से प्रशिक्षण लेने और निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदाता सूची से सही पहचान सुनिश्चित करने, मतदान सामग्री की जांच, मतपेटी की सीलिंग, और मतदान स्थल से 200 मीटर की दूरी पर प्रचार सामग्री न होने की पुष्टि करने के निर्देश दिए। साथ ही, कर्मियों को निर्देश पुस्तिका का अध्ययन करने, बाहरी आतिथ्य स्वीकार न करने और मतदान स्थल पर ही भोजन एवं रात्रि विश्राम करने को कहा गया। मतदान कक्ष में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है, और किसी भी समस्या की स्थिति में आरओ/एआरओ को सूचित करने का निर्देश दिया गया।

मास्टर ट्रेनर डीपीआरओ एम.एम. खान ने मतदान प्रक्रिया के सभी चरणों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान से 45 मिनट पूर्व तैयारी शुरू की जाए और 15 मिनट पहले मतपेटी की सीलिंग पूरी कर ली जाए। मतपत्रों की संख्या का मिलान मतदाता सूची से सुनिश्चित करने और सभी प्रपत्रों, मतदान सामग्री और अभिलेखों की सुरक्षा पर जोर दिया गया।

मास्टर ट्रेनर प्राचार्य डायट दीपक रतूड़ी ने बैलेट पेपर और उससे संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीईओ एस.पी. सेमवाल, एसडीएम अपूर्वा सिंह, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories