कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ

कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चाका (क्वीली) में सात दिवसीय कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युगल किशोर पंत, सचिव उत्तराखंड सरकार, ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले की शुरुआत की। उनके साथ मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी, मंडी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष बीर सिंह रावत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश बंठवाण, और प्रधान संगठन के अध्यक्ष धन सिंह सजवाण ने भी सहभागिता की।

मुख्य अतिथि ने कहा कि “मेले हमारी संस्कृति और धार्मिक पहचान के प्रतीक हैं।” उन्होंने उत्तराखंड की समृद्ध परंपराओं और मेलों के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में गढ़वाली गीतों ने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। रजनीकांत सेमवाल और अंजलि एंड पार्टी ने अपने गीतों से सभी का दिल जीत लिया। मेले में वन, कृषि, उद्यान, पशुपालन, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, और शिक्षा विभाग सहित कई विभागों ने अपने स्टॉल लगाए।

इस अवसर पर श्रुति वत्स (खंड विकास अधिकारी), विनोद तिवारी (तहसीलदार), ओम प्रकाश रुडोला, और सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे। मेले का आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक आस्था को संरक्षित करने का प्रयास है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories