एसएसपी ने निकाय चुनावों में गड़बड़ी करने वालों और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

एसएसपी ने निकाय चुनावों में गड़बड़ी करने वालों और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए कुमाल्डा चौकी, थाना चंबा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अपराधियों और चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर मुचलका पाबंद करने के निर्देश दिए। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं को भयमुक्त और प्रलोभन रहित मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा।

चौकी परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई और अभिलेख अद्यतन थे। निरीक्षण के दौरान चौकी कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गईं और कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। लंबित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण और जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने पर जोर दिया गया।

बाहरी व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने, मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त पर कार्रवाई, और इनामी, मफरूर व वारंटियों के खिलाफ टीम गठित कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। साइबर अपराधों के पंजीकरण और अभियोगों के अनावरण हेतु भी निर्देश दिए गए।

चौकी भवन परिसर, बैरक, मैस, और सरकारी संपत्ति का निरीक्षण किया गया। कर्मचारियों के लिए भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था की समीक्षा की गई। दंगा नियंत्रण और आपदा उपकरणों सहित अन्य संसाधनों का जायजा लिया गया।

112 की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई और मार्ग अवरोध की स्थिति में तत्काल जानकारी प्रसारित करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान चौकी का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories