उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: पोस्टल बैलेट को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखते हुए नगर निकाय चुनावों में तैनात मतदान कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान का अधिकार सुनिश्चित करने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि वर्तमान चुनाव प्रक्रिया में तैनात मतदान कर्मियों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित किया जा रहा है, क्योंकि उन्हें पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान नहीं की गई है। करन माहरा ने इसे संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन बताया है।
उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को भी संविधान के तहत मताधिकार का अधिकार है, और पोस्टल बैलेट व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया जाना चाहिए ताकि पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके।
करन माहरा ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि मतदान कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल के रूप में उठाया है।
यह मामला अब चुनाव प्रक्रिया के पारदर्शिता के सवालों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।