नव नियुक्त थानाध्यक्ष कैंपटी व चौकी प्रभारी नैनबाग द्वारा व्यापार मंडल, स्थानीय दुकानदारों व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन

नव नियुक्त थानाध्यक्ष कैंपटी व चौकी प्रभारी नैनबाग द्वारा व्यापार मंडल, स्थानीय दुकानदारों व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल द्वारा सभी नव नियुक्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जनता से सीधा संवाद स्थापित कर पुलिस-जनता संबंधों को और प्रगाढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में दिनांक 07.02.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कैंपटी व चौकी प्रभारी नैनबाग द्वारा चौकी नैनबाग परिसर में व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, होटल-रेस्टोरेंट संचालकों, संभ्रांत व्यक्तियों व पुलिस सहयोगियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में चौकी प्रभारी ने स्वयं का परिचय देने के साथ उपस्थित लोगों का परिचय प्राप्त किया। जनपद व मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों की विस्तृत जानकारी दी गई और सहयोग की अपील की गई। आगामी चारधाम यात्रा 2025 को ध्यान में रखते हुए कस्बा नैनबाग को जाम मुक्त रखने, यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने, बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन कराने, फड़-फेरी वालों एवं घुमंतू जातियों की तस्दीक करने तथा संदिग्ध स्थिति में पुलिस को सूचना देने हेतु कहा गया।

अवैध अफीम की खेती, कच्ची शराब की कसीदगी, मादक पदार्थों की तस्करी और निर्माण की रोकथाम हेतु जानकारी दी गई तथा ऐसे मामलों की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया गया। शांति व्यवस्था भंग करने वाले अराजक तत्वों पर सतर्कता बरतने और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सहयोग करने की अपील की गई।

महिला अपराध, महिला सुरक्षा, बाल अपराध और साइबर अपराध से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। उत्तराखंड पुलिस ऐप व गौरा शक्ति ऐप के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों, सामाजिक व आर्थिक हानि पर चर्चा की गई। सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram का उचित उपयोग करने की सलाह दी गई तथा साइबर फ्रॉड से बचाव एवं फ्रॉड कॉल की सूचना 1930 पर देने का आग्रह किया गया।

गोष्ठी सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने पुलिस का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories