Ad Image

राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक विजेता उत्तराखंड फुटबॉल टीम के सदस्य अनुराग रावत का नई टिहरी में भव्य स्वागत

राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक विजेता उत्तराखंड फुटबॉल टीम के सदस्य अनुराग रावत का नई टिहरी में भव्य स्वागत
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड की फुटबॉल टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया, जिससे राज्य के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस उपलब्धि में नई टिहरी के बौराड़ी निवासी अनुराग रावत की अहम भूमिका रही। उनके गृह नगर पहुंचने पर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। अनुराग के सम्मान में नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उनके घर बौराड़ी तक एक भव्य रैली निकाली गई।

हल्द्वानी में आयोजित नेशनल गेम्स के तहत फुटबॉल फाइनल में उत्तराखंड की टीम उपविजेता बनी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया, खासकर सेमीफाइनल में, जहां मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचा। इस रोमांचक क्षण में अनुराग रावत ने निर्णायक गोल दागकर दिल्ली को 5-4 से हराया और उत्तराखंड को फाइनल में पहुंचाया।

अनुराग के भाई अमन रावत ने बताया कि वह बचपन से ही खेल के प्रति आकर्षित रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 6 तक बौराड़ी के भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक स्कूल में हुई, इसके बाद 12वीं तक उन्होंने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से शिक्षा और खेल प्रशिक्षण प्राप्त किया। दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े अनुराग के पिता जयवीर सिंह रावत टीएचडीसी में वाहन चालक हैं, जबकि उनकी मां अनीता रावत गृहणी हैं।

रविवार को पदक विजेता का नगर में भव्य स्वागत किया गया। पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, सभासद डॉ. प्रीति पोखरियाल, मानवेंद्र रावत, विजय कठैत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश तोपवाल समेत नगरवासियों ने अनुराग का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। नगर क्षेत्र में वाहन रैली निकालकर लोगों ने उनकी उपलब्धि का उत्सव मनाया।

इस मौके पर अनुराग ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है। खेल के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सकता है, क्योंकि यह लोगों को जोड़ता है और देश के लिए मेडल जीतने का अवसर देता है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि आने वाले समय में राज्य से विश्वस्तरीय खिलाड़ी निकलेंगे। स्वागत समारोह में रंजन तोपवाल, विक्रम चौहान, मनोज शाह, दौलत रावत, प्रकाश रावत समेत कई लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories