मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज में ज्ञान महाकुंभ में किया प्रतिभाग

प्रयागराज, यूपी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के सेक्टर-08, प्रयागवाल मार्ग में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा: राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित इस महाकुंभ से युवाओं और आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि भारत हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर निरंतर आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने देश की आजादी के बाद पहली बार राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की है, जिससे सभी धर्मों और जातियों के लोगों के लिए समान कानून लागू होंगे। उन्होंने बताया कि कई लंबे अध्ययनों के बाद राज्य में यूसीसी लागू की गई है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबले, डॉ. वी नारायण, श्री आर.एस. वर्मा, श्री संजय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।