Ad Image

जिलाधिकारी टिहरी ने जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों के तहत सुनी लोगों की समस्याएं

जिलाधिकारी टिहरी ने जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों के तहत सुनी लोगों की समस्याएं
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर 39 जन समस्याओं संबंधी पत्र दर्ज किये गये, जो पुनर्वास, राजस्व, विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों से संबंधित रहे।

जनता मिलन कार्यक्रम में मोलगा तहसील प्रतापनगर निवासी रमेश लाल ने आपदा से क्षतिग्रस्त अपने आवासीय मकान का स्थलीय जांच कर आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम प्रतापनगर को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उत्तम सिंह रावत एवं धूम सिंह रावत ने ग्राम सभा नौण्यां तोक में राफ्टिंग कैम्प एवं रिजार्ट चलाने हेतु स्वीकृति चाही गई, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेन्द्रनगर, डीटीडीओ और अधिशासी अभियन्ता सिंचाई नरेन्द्रनगर को संयुक्त रूप से जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। खोला धारमण्डल निवासी अंकिता रावत ने गांव के सार्वजनिक मार्ग की मरम्मत/पुननिर्माण करने का अनुरोध किया, जिस पर डीडीओ/बीडीओ प्रतापनगर को मनरेगा से प्रस्तावित करने को कहा गया गया।

गुलाबनगर तपोवन निवासी पुष्पा सजवाण ने अपनी जमीन के बगल में बने प्लैट्स के कारण गंदगी को रोकने तथा अपने भवन में प्लैट्स के कैमरे हटवाने का अनुरोध किया, जिस पर एसडीएम नरेन्द्रनगर को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने तथा कार्यवाही करने को कहा गया। इसके साथ ही ग्राम उमरी तहसील कीर्तिनगर निवासी मनोज मिस्त्री ने अपनी भूमि पर किसी अन्य द्वारा अवैधानिक कब्जा व निर्माण किये जाने की शिकायत, जीप सफारी संचालकों ने कौड़िया रिजर्व फॉरेस्ट काणाताल में जीप सफारी को व्यवस्थित रूप संचालित करवाने तथा मयंक बिजल्वाण ने ग्राम खरसोन तहसील नैनबाग में 500 मीटर अवशेष सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर सड़क को पूर्ण करने का अनुरोध किया गया। उक्त प्रकरणों पर क्रमशः तहसीलदार कीर्तिनगर,  डीएफओ टिहरी तथा अधीक्षण अभियन्ता 08वां वृत्त लोनिवि नई टिहरी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विभिन्न परियोजनाओं, जिला सेक्टर, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत, विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक समाचारों, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) आदि को लेकर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।

इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories