Ad Image

डीएम टिहरी ने सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर समस्याओं को सुना

डीएम टिहरी ने सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर समस्याओं को सुना
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को रा.इ.का. रगड़गांव के प्रांगण में सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और रगड़गांव, घुड़सालगांव, खाली डांडा लग्गा सौंदण के प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित भवनों के पुश्तों का नाप-जोख कर उचित मूल्यांकन किया जाएगा और आंशिक रूप से प्रभावित परिवारों के लिए सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।

ग्वाली डांडा चक सौंदणा के गजेन्द्र सिंह की पीएमजीएसवाई द्वारा अधिग्रहित भूमि को आंशिक से पूर्ण प्रभावित श्रेणी में रखने की मांग पर जिलाधिकारी ने सहमति जताई। ग्राम सौंदणा के बचन सिंह पंवार के पिताजी के देहांत के बाद उनकी माता और समस्त भाइयों के नाम दाखिला में दर्ज करने हेतु तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए। जिन परिवारों के नाम सूची में छूट गए हैं, उन्हें उचित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, साथ ही रा.इ.का. के लिए भूमि चिन्हित करने पर भी सहमति बनी।

उन्होंने कट-ऑफ डेट बढ़ाने की सहमति व्यक्त की और परियोजना के तहत चयनित कंपनी को स्थानीय लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने का निर्देश दिया। दुबड़ा से रगड़गांव सड़क, कुण्ड से सत्यों रोड व रिंग रोड को जोड़ने और घुड़सालगांव को 1.5 किमी लंबी सड़क से जोड़ने के प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी ने सकारात्मक रुख दिखाया। आंशिक रूप से प्रभावित भवनों का दोबारा सर्वे कर गणना करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आंशिक प्रभावित परिवारों की अधिग्रहित भूमि के बदले विस्थापन क्षेत्र में उतनी ही भूमि देने की मांग पर सहमति नहीं दी जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान एडीएम ए.के. पाण्डेय, परियोजना प्रबंधक विनोद रावत, सहायक प्रबंधक धीरेन्द्र, तहसीलदार राजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories