Ad Image

टिहरी झील में कयाकिंग-कैनोइंग का आगाज़, मुख्यमंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

टिहरी झील में कयाकिंग-कैनोइंग का आगाज़, मुख्यमंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
Please click to share News

1000 मीटर हीट कयाकिंग मेन्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने जीता गोल्ड मेडल

टिहरी गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी झील कोटी कॉलोनी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और 1000 मीटर हीट कयाकिंग मेन्स प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने स्वर्ण पदक, एसएससीबी ने रजत और दिल्ली ने कांस्य पदक जीता। मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब देवभूमि और वीरभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है। पहली बार राज्य को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर मिला है, जो एक सुखद अनुभव है। राज्य के 11 विभिन्न स्थानों पर इन खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से बनाए गए ट्रैक और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराए गए खेल उपकरणों का उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि पिछली बार 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 25वें स्थान पर था, जबकि इस बार राज्य ने 7वां स्थान हासिल किया है।

मुख्यमंत्री ने टिहरी झील को पर्यटन और साहसिक खेलों के लिए उपयुक्त स्थान बताते हुए कहा कि यह जल्द ही वाटर स्पोर्ट्स का एक बड़ा केंद्र बनेगा। उन्होंने इस क्षेत्र में भविष्य में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होंने राज्य को ड्रग्स फ्री बनाने के संकल्प की बात दोहराते हुए कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने देश के अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने के लिए पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यहां की नैसर्गिक सुंदरता तन-मन को नई ऊर्जा प्रदान करती है और मानसिक शांति का अनुभव कराती है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टिहरी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘डेस्टिनेशन टिहरी कैलेंडर 2025’ लॉन्च किया। उत्तराखंड पर्यटन और टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए इस कैलेंडर में टिहरी की रोमांचक गतिविधियों, प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक स्थलों की विशेषता को उजागर किया गया है।

तीन दिवसीय कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता में 16 राज्यों के 160 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उड़ीसा, मणिपुर, कर्नाटक, केरल, पंजाब, चंडीगढ़ और एसएससीबी के कुल 80 महिला और 80 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं।

विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने गंगा की स्वच्छता और अविरल प्रवाह बनाए रखने के महत्व पर भी बल दिया।

इस अवसर पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत प्रशासक सोना सजवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, ओबीसी अध्यक्ष संजय नेगी, टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत, चंबा नगर पालिका अध्यक्ष शोभनी धनोला, जाखणीधार ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी, चंबा ब्लॉक प्रशासक शिवानी बिष्ट, ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव डी.के. सिंह, भारतीय कैनोइंग-कयाकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह, डीएम टिहरी मयूर दीक्षित, एसएसपी आयुष अग्रवाल, टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एल.पी. जोशी, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पांडेय, एएसपी जे.आर. जोशी, एसडीएम अपूर्वा सिंह और संदीप सिंह सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, मीडिया कर्मी और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories