Ad Image

नन्हें मुन्ने बच्चों ने किया कमाल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मचाया घमाल

नन्हें मुन्ने बच्चों ने किया कमाल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मचाया घमाल
Please click to share News

डी पी उनियाल गजा

टिहरी गढ़वाल। विकास खंड चम्बा के पी.एम.श्री.राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय दुवाकोटी के वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनेक रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए खूब तालियां बटोरी, पी.एम.श्री.राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय दुवाकोटी के वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान,विशिष्ट अतिथि चम्बा ब्लॉक की निवर्तमान प्रमुख श्रीमती शिवानी विष्ट,सभासद राजेन्द्र सिंह चौहान, निवर्तमान सभासद सुनील चौहान, समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण, शाल ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह् भेंटकर किया गया। विद्यालय दुवाकोटी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजू राणा ने व सहायक अध्यापक उत्तम सिंह रावत ने साल भर की गतिविधियों से अतिथियों व अभिभावकों को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि इस विद्यालय से खेल कूद से लेकर अन्य अनेक प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों मे गढवाली गीतों ओठुवा बेलन मे खूब तालियां बटोरी,छोटा बच्चा समझ के हमको न धमकाना रे सहित कई रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मन मोह लिया।

समारोह में छात्र छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि विद्यालय में शिक्षण कार्य बेहतरीन है , छात्र छात्राओं का प्रवेश यहाँ पर करने के लिए अन्य लोगों से अपील भी की, चौहान ने कहा कि अभिभावकों को भी जागरूक होना चाहिए।

चम्बा ब्लॉक की निवर्तमान प्रमुख शिवानी विष्ट ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षक हैं, हर सम्भव सहयोग दिया जायेगा,समारोह को निवर्तमान सभासद सुनील चौहान, जूनियर विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद बहुगुणा, ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर शिक्षिका सारिका बहुगुणा,विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती बबीता चौहान, पूर्व अध्यक्ष बबीता, सामाजिक कार्यकर्ता मानवेंद्र विष्ट, श्रीमती राखी चौहान, रविंद्र सिंह रावत, सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि कुंवर सिंह चौहान ने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुष्कार वितरण भी किया, समारोह के समापन पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजू राणा ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories