मां बच्चे की प्रथम पाठशाला हाेती है- प्रदीप रमाेला

प्रतापनगर मे सपनाें की उडान एंव सामुदायिक मेला संपन्न
टिहरी गढ़वाल। विकासखंड प्रतापनगर की ब्लाक स्तरीय सपनाें की उडान एंव सामुदायिक मेला पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ । कार्यक्रम मे पहली बार अपने पारंपरिक परिधान एंव आभूषण पहनकर प्रतिभाग करने पहुंचे अभिभावकाें द्वारा अपने बच्चाें के साथ मंच पर दी गई विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाें ने मेले काे और शानदार बना दिया ।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लंबगांव के प्रांगण मे आयाेजित सपनाें की उडान एंव सामुदायिक मेले के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रशासक प्रदीप रमाेला कहा कि मां बच्चे की प्रथम पाठशाला हाेती है और आज पहली बार मां ने अपने बेटा और बेटियाें के साथ मंच पर आकर बच्चाें का मनाेबल ताे बढाया ही है साथ ही बच्चाें की एक जिम्मेदार अभिभावक हाेने का भी परिचय दिया है उन्हाेने कहा कि विधालयाें स्तर भी इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर हाेते रहने चाहिए।
नगर पंचायत अध्यक्ष राेशन रांगड ने कहा कि बच्चाें के बीच प्रतियाेगिताएं हाेते रहने से प्रतिभाएं निखर कर आती है ।सपनाें की उडान विज्ञान प्रदर्शनी मे राइका लंबगांव प्रथम, जूनियर हाईस्कूल भेलुंता दितीय एंव झिंवाली तृतीय रहा।सपनाें के चित्र प्राथमिक वर्ग मे इशिका प्रथम , अरमान दितीय ,एंव आदर्श तृतीय रहा जबकि जूनियर वर्ग मे गरिमा प्रथम ,सक्षम दितीय एंव समर तृतीय रहा ,सिलेख प्राथमिक वर्ग मे आईशा प्रथम, शानू दितीय एंव प्रियांशी तृतीय रही जबकि जूनियर वर्ग मे दिव्या प्रथम ,सगुन दितीय एंव वैष्णवी तृतीय रही सपनाें की उडान एंव सामुदायिक मेले मे पहली बार पारंपरिक परिधानाें एंव आभूषणाें के साथ प्रतिभाग करने पहुंचे अभिभावकाें एंव बच्चाें ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम काे शानदार बना दिया ।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रशासक प्रदीप रमाेला एंव नगर पंचायत के अध्यक्ष राेशन रांगड ने प्रथम ,दितीय एंव तृतीय रहे प्रतिभागियाें काे प्रमाणपत्र एंव मैडल पहनाकर पुरूषकृत किया इस अवसर पर उपखंड शिक्षा अधिकारी टेचन कुमार, बीआरसी रमेश गराकाेटी,राप्राशि संघ के अध्यक्ष शीशपाल बिष्ट, महामंत्री मनाेज खंडवाल, पीडी आर्य, प्रमाेद कैंतुरा, राम सिह बिष्ट , बिजेंद्र पंवार, सुरेंद्र नाैटियाल, लाखीराम डिमरी, अमिता भट्ट, धर्मपाल नाैटियाल, आदि माैजूद थे।