टिहरी में स्वच्छता की नई पहल: वार्डों में हर रविवार चलेगा अभियान
युवा नेतृत्व, युवा जोश
टिहरी गढ़वाल। नगर पालिका परिषद टिहरी के तत्वावधान में वार्ड नंबर 5 में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय अध्यक्ष जी एवं वार्ड के सभासदगणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। स्थानीय नागरिकों, सफाई कर्मियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी के साथ यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान वार्ड की गलियों, सार्वजनिक स्थलों, नालियों एवं अन्य क्षेत्रों की सफाई की गई। ठोस एवं गीले कचरे के समुचित निस्तारण के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। नागरिकों को स्वच्छता का महत्व समझाने के लिए जागरूकता संदेश भी दिए गए, जिसमें कूड़ा न फैलाने, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और कचरा प्रबंधन के सही तरीकों को अपनाने पर जोर दिया गया।
इस अभियान को नियमित रूप से जारी रखने का निर्णय लिया गया है। आगामी प्रत्येक रविवार को नगर के अन्य वार्डों में इसी प्रकार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिससे संपूर्ण क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके। इसमें नगरवासियों से सक्रिय सहयोग की अपील की गई, ताकि यह पहल एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में आगे बढ़े और स्वच्छता की आदतें आमजन के जीवन का अभिन्न हिस्सा बनें।
Skip to content
