थाना चंबा ने कुमाल्डा व थाना हिंडोला खाल ने बिड़ाकोट में चलाया जन जागरूकता कार्यक्रम

टिहरी गढ़वाल । जिले में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना चंबा पुलिस ने चौकी कुमल्डा में स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में थाना हिंडोला खाल पुलिस ने बीड़ाकोट में एक क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों और ग्रामीण किशोरों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक नियमों, नशा मुक्ति, साइबर अपराध और महिला एवं बाल अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्थानीय लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और अपने परिवारजन को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई।
इसके अलावा, युवाओं को सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करने, अपनी शिक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त करने में तकनीक का सही इस्तेमाल करने और किसी भी फ्रॉड कॉल के बहकावे में न आने की सलाह दी गई। साइबर फ्रॉड की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने की जानकारी भी साझा की गई। उपस्थित लोगों से आग्रह किया गया कि वे इस जानकारी को अपने परिजनों और रिश्तेदारों तक भी पहुंचाएं, ताकि समाज में जागरूकता बढ़े और नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।