Ad Image

नई टिहरी में हाईटेक रामलीला की तैयारी, भव्य आयोजन की रूपरेखा तय करने को 27 फरवरी को नई कार्यकारिणी का चुनाव

नई टिहरी में हाईटेक रामलीला की तैयारी, भव्य आयोजन की रूपरेखा तय करने को 27 फरवरी को नई कार्यकारिणी का चुनाव
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। नई टिहरी, बौराड़ी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में नवयुवक अभिनय श्री रामकृष्ण लीला समिति द्वारा आगामी रामलीला के सफल आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी डॉ. राकेश भूषण गोदियाल ने की, जिसमें रामलीला को पिछली बार से अधिक भव्य और हाईटेक रूप देने पर विस्तार से चर्चा हुई।

रामलीला समिति से जुड़े देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि इस वर्ष आयोजन को अधिक व्यापक और प्रभावशाली बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। दर्शकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें प्रमुख रूप से दर्शकों की सुविधा के लिए परिवहन व्यवस्था का निर्णय लिया गया, जिसके तहत शहर के विभिन्न हिस्सों से रामलीला स्थल तक बसों की व्यवस्था करने के लिए नगरपालिका परिषद और निजी विद्यालयों के संचालकों से सहयोग का निवेदन किया जाएगा। इसके अलावा, आगामी 27 फरवरी को गीता भवन में बैठक आयोजित कर समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। आयोजन के प्रचार-प्रसार को प्रभावी बनाने के लिए एक विशेष समिति बनाई जाएगी, जो विभिन्न प्रचार माध्यमों के माध्यम से अधिकतम दर्शकों को जोड़ने का कार्य करेगी।

गोष्ठी में समिति के कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. राकेश भूषण गोदियाल, देवेंद्र नौडियाल, राकेश लाम्बा, अमित रतूड़ी, ज्योति डोभाल, नवीन सेमवाल, रविश उनियाल, कांति उनियाल, अमित पंत, मनोज शाह, कमल सिंह महर, राजेंद्र सिंह असवाल, सुनील बधानी, मनोज राय, अनुराग पंत, लववीर चौहान, नंदू बाल्मीकि, हरीश घिल्डियाल, देशभूषण जोशी, महिपाल नेगी, गंगाभगत, राजीव रावत सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं रामलीला प्रेमी शामिल रहे।

समिति ने सभी भक्तों एवं नगरवासियों से अनुरोध किया कि वे इस पवित्र आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे भव्यता प्रदान करें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories