215 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड सरकार के नशामुक्ति अभियान के तहत टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान मुनि की रेती पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने 12 फरवरी 2025 की सुबह 8:30 बजे एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी सुंदर (35 वर्ष), निवासी कस्बा रामराज, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ, जो वर्तमान में इंदिरा नगर, ऋषिकेश में रह रहा था, को 215 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया। बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 63 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह स्मैक मुजफ्फरनगर से लाया था और इसे ऋषिकेश व मुनि की रेती क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों को बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और वीवो कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती श्री प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय, उप निरीक्षक किशन देवरानी, हेड कांस्टेबल कुलदीप, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी और सीआईयू टीम के अधिकारी शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि इस सफलता पर पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र ने पुलिस टीम को 30,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।