राज्य के ज्वलंत विषयों पर 2 मार्च को टिहरी में होगी प्रदेश स्तरीय चिन्तन गोष्ठी

टिहरी गढ़वाल। प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर विगत समय से टिहरी में कार्य कर रहे “भू भूम्याल जागृति मंच” के द्वारा बौराड़ी स्थित ओपन एयर थिएटर में आगामी रणनीति के लिए एक बैठक आयोजित की गई।वक्ताओं ने कहा की मूल निवास,भू कानून,परिसीमन आपदाएं,जंगली जानवरों का आतंक आदि बहुत से मुद्दे हैं जिनके लिए जनता को जागृत करते हुए सरकारों को घेरने की आवश्यकता है।
प्रदेश के प्रमुख 11 मुद्दों का चयन किया गया। यह निर्णय लिया गया कि आगामी 2 मार्च को सभी 11 बिंदुओं पर प्रदेश स्तरीय चिंतन गोष्ठी का आयोजन बौराड़ी में किया जाएगा जिसमें उत्तराखण्ड के लिए चिन्तन करने वाले समाजसेवी, चिंतक एवं विभिन्न स्तर पर लड़ रहे लोगों को बुलाया जाएगा।उक्त गोष्टी से जो निष्कर्ष निकल कर आएगा उसका ड्राफ्ट सरकार को प्रेषित किया जाएगा।
तदुपरांत क्षेत्र के तमाम गांवों एवं ब्लॉकों में लोगों को जागरुक करने के लिए पदयात्राएं एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। चिन्तन गोष्ठी के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया।
उक्त बैठक में मंच के संयोजक देवेन्द्र नौडियाल, सह संयोजक अमित पंत, संरक्षक महिपाल सिंह नेगी, भूकानून मूल निवास संघर्ष समिति के सह संयोजक लुसुन तोडरिया, सभासद नवीन सेमवाल कमल सिंह महर, भगवान चन्द रमोला, महावीर उनियाल, गंगा भगत सिंह नेगी, राजीव रावत, विस्थापित नेता सोहन सिंह राणा, हिमांशु रावत आदि उपस्थित रहे।