ग्राम पंचायत भिंगार्की तल्ली में आरसेटी द्वारा 6 दिवसीय हर्बल साबुन और शैम्पू निर्माण प्रशिक्षण शुरू

टिहरी गढ़वाल, 17 मार्च 2025: विकास खंड नरेंद्रनगर की ग्राम पंचायत भिंगार्की तल्ली में आज से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से छह दिवसीय हर्बल साबुन और शैम्पू निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन दर्जन से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनका उद्देश्य स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाना है।
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सिखाया जाएगा:
- प्राकृतिक हर्बल सामग्री से साबुन और शैम्पू बनाने की विधि
- उत्पादों की पैकेजिंग और बाजार में बिक्री के गुर
- स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी श्रुति वत्स ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “यह प्रशिक्षण न सिर्फ आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम है, बल्कि स्वच्छ और प्राकृतिक उत्पादों के निर्माण से महिलाओं को आर्थिक मजबूती भी मिलेगी।
ब्लॉक मिशन प्रबंधक सौरभ निर्मोही ने स्वरोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला, वहीं रा०प्रा०वि० की प्रधानाध्यापिका शशी चमोली और संजीव नेगी ने महिलाओं का हौसला बढ़ाया। गांव की महिलाओं ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाकर अपने परिवार और समाज के लिए एक मिसाल बनना चाहती हैं।
यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि प्राकृतिक उत्पादों को बढ़ावा भी मिलेगा।
– संवाददाता