Ad Image

“राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में कल होगा भव्य आयोजन: डीएम मयूर दीक्षित ने लिया तैयारियों का जायजा”

“राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में कल होगा भव्य आयोजन: डीएम मयूर दीक्षित ने लिया तैयारियों का जायजा”
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 मार्च 2025। सरकार के 3 साल पूरे होने पर जिला प्रशासन की ओर से राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी के प्रांगण में कल, 23 मार्च को एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) मयूर दीक्षित ने शनिवार को कॉलेज परिसर का दौरा किया और चल रही तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया।

डीएम मयूर दीक्षित

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गढ़ निनाद न्यूज को बताया कि यह आयोजन राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय को लाभ पहुँचाना और जागरूकता फैलाना है। डीएम मयूर दीक्षित ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने मंच व्यवस्था, बैठने की सुविधा, सुरक्षा इंतजाम और अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लाभार्थियों के आने की संभावना है जिसके लिए विभागों द्वारा स्टॉल्स भी लगाए जा रहे हैं। आज भी कई लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें लाभांवित किया गया । डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की कमी न रहने पाए और सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित समय से पहले पूरी कर ली जाएँ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories