जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्रीदेव सुमन जिला पुस्तकालय का किया निरीक्षण, हाइटेक कार्यों को सराहा

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्रीदेव सुमन जिला पुस्तकालय का किया निरीक्षण, हाइटेक कार्यों को सराहा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 22 मार्च 2025 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को बौराड़ी स्थित श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय के नवीनीकरण और हाइटेक बनाने के चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से पुस्तकालय के प्रथम तल को पहले ही आधुनिक और हाइटेक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा चुका है। वर्तमान में भूतल को नया स्वरूप देने का कार्य तेजी से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी लाकर इसे जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए।

उन्होंने पुस्तकालय कर्मचारियों को भूतल पर रखी जाने वाली पुस्तकों की छंटनी करने के लिए कहा, ताकि कार्य पूरा होने के बाद पुस्तकों को व्यवस्थित और आकर्षक ढंग से रखा जा सके।इस अवसर पर एसडीएम संदीप कुमार, नगर पालिका परिषद टिहरी के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार और सरिता ब्यास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी के इस कदम से पुस्तकालय को आधुनिक रूप मिलने के साथ ही पाठकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories