चाका क्वीली में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन, 165 लोगों की हुई जाँच

टिहरी गढ़वाल 23 मार्च 2025 । विकास खंड फकोट के चाका क्वीली में हंश फाउंडेशन अस्पताल, सतपुली (पौड़ी) द्वारा एक निःशुल्क नेत्र जाँच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र जाँच के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, शुगर और सामान्य स्वास्थ्य जाँच भी की गई। एक दिवसीय शिविर में कुल 165 लोगों ने अपनी नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच कराई।
शिविर में डॉ. स्कंद मंमगाई, डॉ. भूपेंद्र सिंह, फार्मासिस्ट विवेक कुमार, कैंप कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार और स्टाफ सहयोगी रविंद्र ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम ने बताया कि जाँच के दौरान 26 लोगों में नेत्र ऑपरेशन की आवश्यकता पाई गई। इन मरीजों को आगामी 31 मार्च को हंश फाउंडेशन सतपुली के वाहन से अस्पताल ले जाया जाएगा, जहाँ उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद उन्हें वापस चाका क्वीली लाया जाएगा।शिविर में 135 लोगों को दवाइयाँ और चश्मे वितरित किए गए। इसके अलावा, लोगों को नेत्र रोगों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक भी किया गया।
इस अवसर पर प्रशासक लवा अनिल कुमार, भाजपा नेता गिरीश बंठवाण, व्यापार सभा अध्यक्ष जीतराम उनियाल, मंत्री शेर सिंह पयाल, दिनेश उनियाल, आशीष, मोर सिंह और पर्यावरण मित्र गोपाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर के आयोजन में सहयोग प्रदान किया।यह पहल स्थानीय समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच बढ़ाने और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण साबित हुई।