मंत्री डॉ धन सिंह रावत कल टिहरी में

टिहरी गढ़वाल 22 मार्च 2025 से। उत्तराखंड राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद टिहरी के मुख्यालय में 23 मार्च 2025 को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह मुख्य कार्यक्रम प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी, नई टिहरी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर राज्य के प्रमुख मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।डॉ. धन सिंह रावत, जो चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा और संस्कृत शिक्षा विभागों के मंत्री हैं, सुबह 8 बजे देहरादून से प्रस्थान करेंगे और 11 बजे प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी पहुंचेंगे। उनके आगमन के साथ ही कार्यक्रम में गति आएगी और विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ होगा।यह आयोजन सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने प्रस्तुत करने का एक मंच होगा, जिसमें स्थानीय जनता, अधिकारी और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। इस अवसर पर टिहरी जिले में विकास कार्यों की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा होने की संभावना है।