SDRF जौलीग्रांट में पुलिस आरक्षी भर्ती का नवां दिन सम्पन्न: 500 में से 273 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल

देहरादून, 12 मार्च 2025 । SDRF वाहिनी, जौलीग्रांट में उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया का नवां दिन पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुआ। सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में आयोजित इस भर्ती में आज कुल 500 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 349 ने उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें से 273 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षा के सभी इवेंट्स में सफल रहे, जबकि 66 अभ्यर्थी असफल हुए और 10 अभ्यर्थी चोटिल होने के कारण पूरी परीक्षा नहीं दे पाए।
भर्ती प्रक्रिया रही पारदर्शी और तकनीकी से लैस
भर्ती की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हर चरण का राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में संचालन हुआ और सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
कमांडेंट की अपील: वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें
कमांडेंट श्री अर्पण यदुवंशी ने आम जनता से अपील की है कि 3 मार्च से 21 मार्च 2025 तक प्रत्येक कार्यदिवस दोपहर को होने वाली 3 किलोमीटर की दौड़ के मद्देनजर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट रूट पर आवागमन से बचें। उन्होंने देहरादून-भानियावाला-जॉलीग्रांट (मुख्य सड़क मार्ग) या थानो-PNB तिराहा भानियावाला-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी, ताकि आम नागरिकों को असुविधा न हो।