Ad Image

जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों के तहत सुनी गई लोगों की समस्याएं

जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों के तहत सुनी गई लोगों की समस्याएं
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 10 मार्च 2025। आज सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर 40 जन समस्याओं सम्बन्धी पत्र दर्ज किये गये, जो पुनर्वास, राजस्व, विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग पेयजल एवं स्वास्थ्य आदि विभागों से संबंधित रहे।

ग्राम मंदार के हुकम सिंह रावत द्वारा मंदार- भेगलत सड़क निर्माण से मकान, घराट, जमीन एवं फलदार वृक्षों के क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाये जाने की मांग पर प्र.ख.लो.नि.वि बौराड़ी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। प्रतापनगर के ग्राम हिरवालगांव निवासी धनपाल सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी पत्नी का निधन जनवरी 2024 में प्रसव के दौरान हुआ था और उनके छोटे-छोटे बच्चो की देख-रेख करने हेतु सहायता की मांग की, जिसपर जिलाधिकारी ने सीएमओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तहसील जाखणीधार की ग्राम सभा छेटी की शिवानी, मानसिंह, कैलाश सिंह एवं जबर सिंह आदि द्वारा शिकायत की गई की पेयजल लाईन बिछाने के बाद से उनके घरों में पानी नही आ रहा परन्तु बिल आ रहा है, जिसपर जल निगम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रतापनगर की ग्राम पंचायत मोटणा के ग्रामीणों द्वारा महीने में केवल दस दिन ही पानी आने तथा बिल पूरे महीने का दिये जाने की शिकायत तथा पानी का मीटर लगाने की मांग पर जल संस्थान नई टिहरी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। विनीता रावत द्वारा विकासख्ण्ड जौनपुर के ढाणा में स्थित गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की मांग पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को सीएसआर के माध्यम से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं, जिला सेक्टर, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत, विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक समाचार, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही जनपद स्तरीय आधार सेवा सेंटर का निरीक्षण करने को कहा गया।
इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम एके पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories