सत्यापन अभियान के तहत पुलिस ने किया 4,20,000 रुपये का चालान

टिहरी गढ़वाल। सत्यापन अभियान के तहत टिहरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 42 मकान मालिकों पर 10,000-10,000 रुपये का कुल 4,20,000 रुपये का चालान किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान को तेज किया गया है। अभियान के तहत थाना मुनि की रेती पुलिस ने कैलाश गेट क्षेत्र, गली नंबर 32, 33, 34, वार्ड नंबर 2, नाले वाली गली, दयानंद आश्रम और शीशम झाड़ी में सुबह 6:00 बजे से सत्यापन अभियान चलाया।
थाना स्तर पर विशेष टीमें गठित की गईं, जिनमें टीम A का नेतृत्व SSI योगेश पाण्डेय, टीम B का नेतृत्व चौकी प्रभारी कैलाश गेट SI किशन चंद देवरानी, टीम C का नेतृत्व चौकी प्रभारी भद्रकाली SI नंद किशोर, और टीम D का नेतृत्व चौकी प्रभारी तपोवन SI प्रदीप रावत ने किया। अभियान के दौरान कुल 130 बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया, जिनमें से सत्यापन न कराने वाले 42 मकान मालिकों पर 10,000 रुपये प्रति मकान मालिक के हिसाब से चालान किया गया।
पुलिस ने पूर्व में कई बार मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन कराने के लिए जागरूक किया था, लेकिन इसके बावजूद सत्यापन न कराने पर कार्रवाई की गई। आम जनता को निर्देशित किया गया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, ठेकेदारों या मजदूरों को काम पर रखने और होटलों में कर्मचारियों को रखने से पहले उनका सत्यापन कराना अनिवार्य है, ताकि किसी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।
आगामी दिनों में शिवपुरी, ढालवाला, तपोवन और थाना मुनि की रेती क्षेत्र में सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अभियान में चौकी प्रभारी जानकीपुल LSI दीपिका तिवारी, LSI पिंकी तोमर, SI मनोज ममगाई, SI जितेंद्र कुमार, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत और थाना मुनि की रेती के अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।