Ad Image

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 5 मार्च 2025 से भंडार गांव के जन जागृति भवन में प्रारंभ हुआ। शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जन जागृति संस्थान के संचालक श्री अरण्य कुमार रंजन उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज जाजल के प्रधानाचार्य और नेहरू युवा केंद्र टिहरी एवं नमामि गंगे के जिला समन्वयक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीना ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. निरंजना शर्मा ने छात्र-छात्राओं को शिविर के दिशा-निर्देश दिए और समझाया कि यह शिविर किस प्रकार उन्हें समाज के करीब लाकर एक सशक्त युवा के रूप में उभरने में सहायक होगा।

डॉ. ईरा सिंह ने बताया कि इस तरह के शिविरों में छात्र-छात्राएं भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं और उनका सर्वांगीण विकास होता है। डॉ. संगीता बिजलवान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास की बात रखी, जबकि महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक श्री बिष्ट ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विशिष्ट उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि श्री अरण्य कुमार रंजन ने जन जागृति संस्थान की पृष्ठभूमि एवं पर्यावरण संरक्षण में इसके योगदान पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं में स्वच्छता, सेवा और सहभागिता की भावना विकसित होती है।

विशिष्ट अतिथि, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज जाजल के प्रधानाचार्य ने छात्रों को अनुशासन में रहकर कार्य करने की प्रेरणा दी। नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी श्री अविनाश ने छात्र-छात्राओं को नेहरू युवा केंद्र की विभिन्न योजनाओं और अवसरों की जानकारी दी।

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के प्रमुख श्री अरुण उनियाल ने राष्ट्रीय स्तर पर नदियों एवं जल स्रोतों के संरक्षण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी साझा की।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने सात दिवसीय शिविर के दौरान ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें साझा कीं और छात्रों को आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग से प्रो. निरंजना शर्मा, डॉ. ईरा, डॉ. सनोवर, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. संगीता बिजलवान सहित कार्यालय स्टाफ के श्री बिष्ट, पंकज, दीपक, मनीषा, आशीष एवं हितेश उपस्थित रहे। सात दिवसीय शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राएं सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए प्रेरित होंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories