विश्व जल दिवस: खाड़ी महाविद्यालय में वृक्षारोपण और जल संरक्षण पर जागरूकता

टिहरी गढ़वाल 22 मार्च 2025। विश्व जल दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर, शिवालय और हेवल नदी के किनारे वृक्षारोपण किया। इसमें राजकीय महाविद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज जाजल के छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने खरपतवार के नुकसान के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया।
प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने सतत विकास पर प्रकाश डाला, जबकि प्रो. निरंजन शर्मा ने क्षेत्रीय पौधों के आर्थिक व आध्यात्मिक लाभ बताए। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने जल संरक्षण पर जापान और स्विट्जरलैंड के उदाहरण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डॉ. मीनाक्षी, डॉ. शनवर, डॉ. सीमा पांडे और श्रीमती मीना मौजूद रहीं।