नीता अंबानी के साथ 19 हजार बच्चों ने वानखेड़े में बढ़ाया मुंबई इंडियंस का उत्साह

नीता अंबानी के साथ 19 हजार बच्चों ने वानखेड़े में बढ़ाया मुंबई इंडियंस का उत्साह
Please click to share News

मुंबई, 28 अप्रैल 2025 : ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम रविवार को नीले रंग में रंग गया जब ‘एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल’ (ईएसए) पहल के तहत 19 हजार बच्चे मुंबई इंडियंस का उत्साह बढ़ाने पहुंचे। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी के नेतृत्व में बच्चों के लिए टिकट, 500 बसों और 1 लाख से अधिक खाने के डिब्बों की व्यवस्था की गई थी।

नीता अंबानी ने कहा, “यह सिर्फ़ एक मैच नहीं, उम्मीद और सपनों का जश्न है। इनमें से कई बच्चों के लिए यह पहला लाइव मैच है। हो सकता है कि इनमें से कोई भविष्य में हरमनप्रीत या रोहित शर्मा बने।” उन्होंने बच्चों से मिलकर उनके सपनों को साझा किया, जिनमें से एक लड़की बुमराह जैसी बनना चाहती है।

ईएसए, जो 2010 में शुरू हुआ था, आज तक 2 करोड़ 30 लाख से अधिक बच्चों और युवाओं के जीवन को छू चुका है। वानखेड़े में बच्चों का उत्साह और ऊर्जा इस पहल की सफलता का प्रमाण था।


चाहें तो मैं आपको इसका एक और थोड़ा अलग टोन या स्टाइल में भी बना सकता हूँ। बताइए?


Please click to share News

bureau bureau

Related News Stories