अपर सचिव आयुष एवं राजस्व विभाग ने किया कैछु ग्राम पंचायत का दौरा

अपर सचिव आयुष एवं राजस्व विभाग ने किया कैछु ग्राम पंचायत का दौरा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 10 अप्रैल 2025 । उत्तराखंड शासन के अपर सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा राजस्व विभाग के अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने गुरुवार को टिहरी जिले के थौलधार विकास खंड के ग्राम पंचायत कैछु का भ्रमण किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अपर सचिव ने ग्रामवासियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत गांवों का दौरा कर रही है, जिससे ग्रामीणों की वास्तविक जरूरतों को समझा जा सके और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), ग्रामोत्थान योजना और राज्य वित्त पोषित विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाड़ी भवन, पशुशाला, नर्सरी सहित अन्य बुनियादी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

अपर सचिव ने अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) मो. असलम, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) थौलधार स्नेहा नेगी, तहसीलदार राजकुमार शर्मा सहित बाल विकास, वन, चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत, पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories