अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा ने मनाया दीपोत्सव, बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि

अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा ने मनाया दीपोत्सव, बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत रविवार की शाम को नगर स्थित अंबेडकर पार्क में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 51 दीपों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर भाजपा टिहरी जिलाध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि भाजपा अंत्योदय से राष्ट्रोदय के सपने को साकार करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह दीपोत्सव बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम है। रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों को धरातल पर उतारने का कार्य किया है।

उन्होंने बताया कि धामी सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर बाबा साहब के ‘समानता’ के विचार को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि जब अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति सत्ता के केंद्र में होगा, तभी अंत्योदय से राष्ट्रोदय का सपना साकार होगा। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्वाचन को भी इस विचारधारा की जीत बताया।

रावत ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जाति प्रथा के खिलाफ आवाज उठाकर वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में न्याय, स्वतंत्रता और समानता को भारतीय गणराज्य के मूल स्तंभ के रूप में स्थापित किया।

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, जाखणीधार की ब्लाक प्रशासक सुनीता देवी, जिला मीडिया प्रभारी डॉ. प्रमोद उनियाल, रवि कुमार, पंकज बरवाण, तौफीक अहमद, शांति खंडूरी, विजय उनियाल और मानवेंद्र रावत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories