ब्रेकिंग: रात को युवती की गंगा नदी में कूदने की आशंका, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

ऋषिकेश 9 अप्रैल 2025। बीती मध्य रात्रि एक 18 वर्षीय युवती के गंगा नदी में कूदने की आशंका जताई गई। युवती आस्था चौहान उर्फ सोनू (पुत्री सुशील चौहान), निवासी आवास विकास कॉलोनी, ऋषिकेश की रहने वाली है तथा 12वीं की छात्रा है।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF की ढालवाला टीम ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर ऋषिकेश पुलिस और युवती के परिजन भी मौजूद रहे, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।
आज सुबह SDRF की टीम ने पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। प्रशासन और राहत दल लगातार प्रयासरत हैं। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और स्थानीय लोग भी युवती के शीघ्र पता लगने की प्रार्थना कर रहे हैं।