ब्रेकिंग: देवप्रयाग-श्रीनगर मार्ग पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नदी में गिरी थार, एक महिला रेस्क्यू, 4 की तलाश जारी

ब्रेकिंग: देवप्रयाग-श्रीनगर मार्ग पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नदी में गिरी थार, एक महिला रेस्क्यू, 4 की तलाश जारी
Please click to share News

ब्रेकिंग न्यूज़:
क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाल लिया गया है। वाहन से 5 शव बरामद हुए हैं, जिन्हें राहत और बचाव टीम द्वारा बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है।
वाहन में कुल 6 लोग थे जिसमें से एक घायल महिला को हॉस्पिटल भेज दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वाहन फरीदाबाद से गोचर जा रहा था । अचानक उक्त वाहन रास्ते में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
*मृतकों के नाम:
1 सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद
2 मीनू पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद
3 सुजल पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
4 नुक्कू पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
5 आदित्य पुत्र मदन निवासी रुड़की

टिहरी गढ़वाल 12 अप्रैल 2025 । देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग पर मूल्य गांव के पास एक थार वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। वाहन में कुल 5 लोग सवार थे, जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। परिवार पौड़ी का निवासी है और शादी समारोह में शामिल होने गौचर जा रहा था।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ श्रीनगर टीम और देवप्रयाग पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। एक महिला को सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया गया है। महिला का नाम अनीता पत्नी मदन निवासी रुड़की है।

एसडीआरएफ ढालवाला से डीप डाइवर टीम रवाना की गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है। नदी में बाकी लापता पांच लोगों की तलाश तेजी से चल रही थी जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories