ब्रेकिंग न्यूज़: मालकुंठी में डूबे युवक का शव बरामद

टिहरी गढ़वाल 11 अप्रैल 2025 । लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मालकुंठी में नदी में डूबे युवक संदीप नवानी (31), निवासी टीचर्स कॉलोनी, डोईवाला का शव एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने आज सुबह बरामद कर लिया। संदीप नवानी नजदीकी कैंप में ठहरे थे और बीते दिन अकेले बाहर निकले थे। उनका सामान नदी किनारे मिलने के बाद डूबने की आशंका जताई गई, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने रातभर तलाशी अभियान जारी रखा।
आज सुबह डीप डाइवर मातबर सिंह ने 15-25 फीट गहराई में जाकर शव बरामद किया और लक्ष्मणझूला पुलिस को सौंप दिया। तलाशी अभियान में एसआई पंकज खरोला के नेतृत्व में ओम प्रकाश, विजय सिंह, मातबर सिंह, पंकज बिष्ट, और प्रदीप नेगी शामिल रहे।