ब्रेकिंग न्यूज़: मालकुंठी झूला ब्रिज के पास नदी में लापता व्यक्ति की तलाश जारी, परिजन घटनास्थल पर पहुंचे

देहरादून, 10 अप्रैल 2025: लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालकुंठी झूला ब्रिज के पास नदी में एक व्यक्ति के बहने की आशंका के मामले में नया अपडेट सामने आया है। लापता व्यक्ति की पहचान संदीप नवानी (उम्र 31 वर्ष), पुत्र राकेश नवानी, निवासी टीचर्स कॉलोनी, डोईवाला, जल संस्थान, नेहरू कॉलोनी, देहरादून के रूप में हुई है।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान के नेतृत्व में घटनास्थल पर नदी में तलाशी अभियान चला रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, संदीप नवानी के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि संदीप पास के एक कैंप में अकेले रुके हुए थे। कैंप कर्मियों के अनुसार, वह किसी काम के बहाने कैंप से बाहर गए थे, जिसके बाद नदी किनारे उनका सामान मिला। इसी आधार पर आशंका जताई जा रही है कि वह नदी में बह गए हो सकते हैं।SDRF की टीम गहन सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक संदीप का कोई सुराग नहीं मिला है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी मामले की जांच में जुटे हैं। परिजनों के साथ मिलकर अधिकारियों द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।