ब्रेकिंग: जाखणीधार तहसील को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेटब में शिफ्ट किए जाने के विरोध में चल रहा धरना समाप्त

टिहरी गढ़वाल 09 अप्रैल 2025 । जाखणीधार तहसील को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेटब में शिफ्ट किए जाने के विरोध में चार दिनों से जारी ग्रामीणों का धरना आज समाप्त हो गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि तहसील को किसी अन्य सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सरकारी भवनों के निरीक्षण और चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन की इस पहल के बाद ग्रामीणों ने बुधवार को अपना धरना समाप्त करने का निर्णय लिया।
उधर भरपूर पट्टी वासियों का पेयजल को लेकर जारी धरना भी हुआ समाप्त
देवप्रयाग के भरपूर पट्टी क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर पिछले चार दिनों से चल रहा धरना आज समाप्त हो गया। भरपूर पट्टी के निवासियों की मांग थी कि जल निगम देवप्रयाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत संचालित नई भरपूर पम्पिंग पेयजल योजना के कार्यों में तेजी लाई जाए और निगरानी के लिए एक समिति गठित की जाए।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आंदोलनकारियों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि परियोजना कार्यों में शीघ्रता लाई जाएगी और भरपूर पम्पिंग पेयजल योजना की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। प्रशासन के इस आश्वासन के बाद आज, 9 अप्रैल 2025, को धरने पर बैठे ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।