चारधाम यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने चौकी भद्रकाली पहुंचे डीजीपी उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल 29 अप्रैल 2025 | चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने जनपद टिहरी गढ़वाल स्थित चौकी भद्रकाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें विधिवत सलामी दी गई। इसके पश्चात उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री आयुष अग्रवाल ने डीजीपी को जिले में चारधाम यात्रा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं और तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भद्रकाली चौकी चारधाम यात्रा का एक महत्वपूर्ण बिंदु है, जहां पूर्व में तीर्थयात्रियों की रजिस्ट्रेशन चेकिंग की जाती रही है। यही वह स्थान है जहां से गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए मार्ग विभाजित होते हैं।
निरीक्षण के दौरान अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की भी उपस्थिति रही, जिनमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री अजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री जे.आर. जोशी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती जया बलूनी, पुलिस अधीक्षक (यातायात/चारधाम) श्री लोकजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार, मुनि की रेती थाना प्रभारी श्री प्रदीप चौहान, निरीक्षक यातायात श्री उमा दत्त सेमवाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनि की रेती एवं चौकी प्रभारी भद्रकाली प्रमुख रूप से शामिल रहे।
पुलिस विभाग द्वारा चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतें और यात्रा मार्गों पर यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करें।