तहसील शिफ्टिंग न करने के आश्वासन पर किया धरना स्थगित: शांति भट्ट

टिहरी गढ़वाल 9 अप्रैल 2025 । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के साथ ग्रामीणों की वार्ता सफल रही। जिलाधिकारी ने जनता को भरोसा दिलाया कि जाखणीधार तहसील को कहीं शिफ्ट नहीं किया जाएगा, पेटब अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, और पेटब-कोशयार-अखोड़ीसैन मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुदृढ़ किया जाएगा।
इसके अलावा, तहसील और अस्पताल के लिए भूमि दान करने वाले परिवारों के एक-एक सदस्य को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार में सहायता दी जाएगी। जिलाधिकारी ने एसडीएम जाखणीधार को निर्देश दिए कि वे दो दिनों में मंदारा पटवारी चौकी की रिपोर्ट दें, ताकि वहां तहसील का एक कर्मचारी डाक प्राप्ति के लिए बैठ सके। इन आश्वासनों से संतुष्ट होकर ग्रामीणों ने अपना धरना स्थगित कर दिया। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई प्रतिकूल कार्यवाही हुई, तो वे पुनः धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर ग्रामीणों ने डाइजर से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च किया और श्लोगन लिखी तख्तियों के साथ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, शान्ति प्रसाद भट्ट, कुलदीप पंवार, आशा रावत, जमुना भट्ट सहित कई स्थानीय नेता और ग्रामवासी मौजूद रहे। प्रधान पेटव सावित्री देवी, पूर्व प्रधान किशोरी लाल और अन्य ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया।