सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, 16 अप्रैल को होगा बहुप्रतीक्षित ब्रेकथ्रू

उत्तरकाशी, 13 अप्रैल 2025 । यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव (बड़कोट) सुरंग का जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रविवार को स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और निर्माण कार्य की समीक्षा की।
एनएचआईडीसीएल के अनुसार यह बहुप्रतीक्षित सुरंग आगामी 16 अप्रैल को आर-पार हो जाएगी। इस ऐतिहासिक ब्रेकथ्रू के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री के भ्रमण कार्यक्रम का प्रस्ताव भी किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए सिलक्यारा से पोलगांव तक टनल का निरीक्षण किया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की गई।
जिलाधिकारी डॉ. बिष्ट ने बताया कि यह सुरंग न केवल यमुनोत्री धाम के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को भी नया आयाम देगी। उन्होंने इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना की भी जानकारी दी।
निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने स्यालना गांव में अस्थायी हेलीपैड का भी दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक सादाब इमाम, प्रशासक ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली, जेष्ठ प्रमुख गिरीश भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष आलेंद्र सिंह, रामनारायण अवस्थी समेत अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।