Ad Image

डाॅ. एम. एन. नौड़ियाल को ‘देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान-2025’ के लिए चयनित किया गया

डाॅ. एम. एन. नौड़ियाल को ‘देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान-2025’ के लिए चयनित किया गया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 01 अप्रैल 2025 । राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग के प्राध्यापक डॉ. एम. एन. नौड़ियाल को ‘देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान (DBEEA) 2025’ के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित राज्यस्तरीय सम्मान अमर उजाला और मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (MIET) द्वारा शिक्षा, साहित्य, विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।

अमर उजाला के अनुसार, इस पुरस्कार के लिए राज्यभर से 497 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से उच्च शिक्षा संवर्ग में 17 प्रोफेसरों और इंजीनियरों का चयन किया गया। तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के कार्यों का मूल्यांकन, दस्तावेज सत्यापन, और वैचारिक परीक्षा के आधार पर विजेताओं का निर्धारण किया गया।

डाॅ. नौड़ियाल को यह सम्मान उनके साहित्यिक और शैक्षणिक योगदान के लिए दिया जा रहा है। सम्मान समारोह का आयोजन 03 अप्रैल 2025 को MIET परिसर, लामाचौड़, हल्द्वानी (कुमाऊं) में किया जाएगा, जहां सभी चयनित शिक्षाविदों और इंजीनियरों को सम्मानित किया जाएगा।

इस उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग के प्राचार्य, प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की और डॉ. नौड़ियाल को बधाई दी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories